चरपोखरी. थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम रेलखंड पर शनिवार की शाम एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव दुबेडीहरा और धनौती गांव के बीच रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चरपोखरी थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शाम करीब 4 बजे शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त की कोशिश में जुट गयी है. मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जा रही है. मृतक ने सफेद टी-शर्ट और नीले रंग का ट्राउजर पहन रखा है. पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह आशंका जतायी गयी है कि मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. हालांकि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि सही कारण का पता लगाया जा सके. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये थे. पुलिस ने लोगों से शव की पहचान में मदद करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

