आरा.
बक्सर से आरा जंक्शन होते हुए पटना जानेवाले दैनिक यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है. रेलवे ने 53201/02 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर के रूप में एक नई पैसेंजर ट्रेन दिया है. बता दें कि इस रेलखंड पर आखिरी पैसेंजर ट्रेन जो वर्ष 2016 में 63213/14 आरा-पटना मेमू के तौर पर शुरू की गयी थी, जिसपर दैनिक यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्रियों द्वारा लगातार नयी गाड़ी की मांग की जा रही थी, जिसपर अब रेलवे के द्वारा मुहार लगा दी गयी है.जाने कब कहां रूकेगी ट्रेन
पूर्व मध्य रेल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार 53201/02 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर का परिचालन हफ्ते में छह दिन (रविवार छोड़कर) किया जायेगा, जो बक्सर से सुबह 06:30 बजे खुलकर, 06:44 बजे डुमरांव, 06:59 बजे रघुनाथपुर, 07:14 बजे बिहिया, 07:43 बजे आरा जंक्शन, 07:55 बजे कुल्हाड़ियां, 08:11 बजे बिहटा, 08:35 बजे दानापुर रुकते हुए 09:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में पटना जंक्शन से शाम 17:45 बजे खुलकर 17:58 बजे दानापुर, 18:18 बजे बिहटा, 18:30 बजे कुल्हाड़ियां, 18:43 बजे आरा जंक्शन, 19:01 बजे बिहिया, 19:18 बजे रघुनाथपुर, 19:33 बजे डुमरांव रुकते हुए 20:35 बजे बक्सर पहुंचेगी. इस बीच इसका ठहराव सीमित रखा गया है, ताकि बक्सर से पटना के बीच दैनिक यात्रियों के सफर को कम समय में पूरा किया जा सके. वहीं, अगर इसके किराये की बात करें, तो इसका किराया आम तौर पर चलने वाले पैसेंजर ट्रेनों की तरह ही होने वाला है. इसके कोच संरचना की बात करें, तो इसमें कुल 20 जनरल क्लास के डब्बे लगे होंगे. स्थानीय रेल संगठन आरा जंक्शन रेलफन क्लब के द्वारा यात्रियों से अपील की गयी है कि हमेशा उचित और वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें, ताकि स्थानीय स्टेशन से रेलवे का राजस्व में बढ़ोतरी होगी.नियमित परिचालन एक नवंबर से
पटना से बक्सर के बीच चलने वाली नई फास्ट पैसेंजर का परिचालन आज उद्घाटन विशेष के रूप में किया जाएगा जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पटना जंक्शन से सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा, जिसके बाद , 11:20 बजे दानापुर, 11:40 बजे बिहटा, 11:54 बजे कुल्हाड़ियां, 12:05 बजे आरा जं, 12:30 बजे बिहिया, 12:45 बजे रघुनाथपुर, 13:00 बजे डुमरांव रुकते हुए 13:45 बजे बक्सर पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

