आरा
. परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल के उपलक्ष्य में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अंतर्गत भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि घर के आसपास कांटेदार वृक्ष नहीं लगाना चाहिए. घर के सामने कुछ ऐसे वृक्ष होते हैं, जो अशुभ माने जाते हैं. जैसे बेर, इमली, पीपल, बरगद, महुआ आदि. पेड़ घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. जितने भी कांटेदार वृक्ष हैं, जैसे बबुल, करौंदा, कैक्टस, बेर नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं. जिसके कारण घर में अशांति हो सकता है. इसीलिए इन सभी पेड़ों को घर के आसपास या बाहर नहीं लगाना चाहिए. वैसे जितने भी पेड़ हैं, जो दूधिया रस वाले होते हैं. जैसे महुआ जो दूध जैसा रस छोड़ता है. वैसे वृक्ष को भी अशुभ माना गया है. इसलिए शास्त्रों के अनुसार घर के पास में इसे वर्जित किया गया है. वास्तु के अनुसार कपास और खजूर के पेड़ भी घर के आसपास लगाना अशुभ माना जाता है. घर के पास में वैसे पौधे भी नहीं रखना चाहिए, जो सूखे हुए हैं. मुरझाए हुए हैं या वह मृत के समान हो गये हैं. वैसे पेड़ को भी हटा देना चाहिए. नहीं तो यह भाग्य के लिए अशुभ माना जाता है. खास करके घर में जितने भी लोग अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाते हैं, वह भी शास्त्र के अनुसार वर्जित है. घर में केवल तुलसी जी का पौधा ही लगाना चाहिए. जिनसे सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता हमेशा घर में बनी रहती है. घर के बाहर या आसपास आंवले का पेड़ भी लगाना सकारात्मक ऊर्जा के लिए बेहतर होता है. आंवला में भगवान का भी वास होता है. घर की महिलाएं कार्तिक मास में आंवले का पूजा करतीं हैं. आंवले का पेड़ भगवान कृष्ण के रूप में पूजनीय है. इसलिए घर के आसपास बाहर में आंवले का पेड़ लगाना अच्छा बताया गया है. केले का पौधा भी घर के बाहर लगाना चाहिए, जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार की बाईं ओर शमी का पेड़ लगाने से शनि दोष दूर होता है, लेकिन शमी का पेड़ किसी अच्छे ज्योतिषी के मार्गदर्शन के अनुसार ही घर के बाहर लगाना चाहिए. घर में वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अशोक का पेड़ घर के बाहर शुभ माना गया है. यह पौधा तरक्की और घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला बताया गया है. घर के दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाने से संकटों से मुक्ति मिलती है. इस प्रकार से घर के अंदर और बाहर शास्त्रों में पेड़ पौधों को कहां और किस स्थिति में लगाना चाहिए. इस चीज का विशेष ध्यान रखना चाहिए.घर में कुछ ऐसे समान होते हैं, जिसको नहीं रखना चाहिए. जैसे टूटी-फूटी वस्तुएं घर में रखना निषेध बताया गया है. दर्पण, फर्नीचर, कबाड़, अखबार, बेकार बर्तन, टूटे-फूटे प्लास्टिक, कांटेदार या मृत पड़े पौधे घर में नहीं रखना चाहिए. नल में टपकती जल, बेडरूम में चाकू, कैंची, पुराने जूते, चप्पल, हिंसक जानवरों की मूर्तियां, पुराने कैलेंडर, खंडित भगवान की मूर्तियां, घर में रखना निषेध बताया गया है. इन वस्तुओं को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जो कि स्वास्थ्य को भी खराब कर सकता है और धन की भी इससे हानि होने की संभावना रहती है. इसीलिए इन सभी चीजों को घर में नहीं रखनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

