शाहपुर.
प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड निर्माण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डाॅ अतिउल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रमाणीकरण शिविर में जिले से आये चिकित्सकों की दल द्वारा 42 दिव्यांगजनों की जांच की गयी. जांचोपरांत दिव्यांगजनों को बताया गया कि दिव्यांगता प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट एक पखवारे के भीतर प्राप्त हो जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है