32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई गंभीर कांडों का आरोपित व इनामी अपराधी भीम यादव गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस को कई कांडों का आरोपित और 2500 रुपये का इनामी अपराधी भीम यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

आरा.

भोजपुर पुलिस को कई कांडों का आरोपित और 2500 रुपये का इनामी अपराधी भीम यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. वह बहुत दिनों से फरार चल रहा था. इस पर हत्या, रंगदारी, एससी-एसटी एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी भीम यादव अपने गांव पवार, थाना पवना में छिपा हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद पवना थानाध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में पुअनि देवेंद्र कुमार पासवान, डीआइयू टीम एवं थाना के सशस्त्र बलों की एक विशेष टीम गठित की गयी. इसके बाद टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पवार गांव पहुंचकर छापेमारी कर अपराधी भीम यादव को गिरफ्तार किया गया. फिर आवश्यक पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

पांच शराबी और दो धंधेबाज गिरफ्तार, 55 लीटर देसी शराब बरामद : पीरो.

पीरो और अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच शराबियों के साथ दो शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पीरो थाने की पुलिस ने स्नेही टोला निवासी सुरेंद्र चौधरी, बचरी निवासी जीतू कुमार, बरौली निवासी राजीव कुमार और काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी लवकुश चौधरी को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने कटरिया निवासी उमेश मुसहर और दिनेश मुसहर नामक दो धंधेबाजों को 55 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि वीरपुरा निवासी दिनेश पांडेय को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी आरोपितों के खिलाफ अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

छापेमारी में तीन वारंटी गिरफ्तार : बिहिया.

बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये वारंटियों में बेलवनिया निवासी मुन्ना मिया व नगदू तुरहा एवं जमुआ निवासी अजमन राम शामिल हैं. पकड़े गये सभी वारंटियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें