12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुर में साइबर फ्रॉड में शामिल अपराधी वैशाली से गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस साइबर की सेल ने 99,999 रुपये की साइबर ठगी के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी वैशाली जिले से हुई है.

आरा. भोजपुर पुलिस साइबर की सेल ने 99,999 रुपये की साइबर ठगी के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी वैशाली जिले से हुई है. उसके पास से एक मोबाइल, दो पासबुक, दो चेकबुक, एक पेटीएम क्यूआर स्कैनर एवं एक रजिस्टर बरामद किया. गिरफ्तार पटना जिले के बक्शी मैदान बेगमपुर पटना सिटी निवासी लखनदेव शाह का पुत्र राहुल कुमार है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने शनिवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि 20 जुलाई 2024 को नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा मारुति नगर निवासी अमरेंद्र कुमार ने साइबर थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया और व्हाट्सएप के माध्यम से एप इंस्टॉल करके दो रुपये डिलीवरी चार्ज पेमेंट करने को कहा गया. लेकिन पेमेंट करने से पर फेल हो जा रहा था. इसके बाद उनके खाते से दो बार में कुल 99,999 निकासी हो गयी. उक्त कांड के उद्वेदन तथा घटना में शामिल साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक सह थानध्यक्ष साइबर थाना स्नेह सेतु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल अपराधी को वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी के जाल में फंसने के लिए कॉल कर उनको लालच देकर झांसे में लेकर मोबाइल फोन में एपीके फाइल इंस्टॉल कर संबंधित फोन का एक्सेस अपने पास लेकर पीड़ित के बैंक खाते से संबंधित जानकारी, बैंक नाम, खाता संख्या, एटीएम पिन एवं नेट बैंकिंग पासवर्ड तथा पीड़ित के फोन में होने वाली अन्य आर्थिक गतिविधि की जानकारी एकत्रित किया जाता था. उसके बाद पीड़ित के खाते से पैसा उड़ाकर अन्य व्यक्ति को कमीशन का लालच देकर उनका पैसा बैंक खाते पर ट्रांसफर कर कैश की निकासी एवं लोन पेमेंट कर दिया जाता था. छापेमारी टीम में डीएसपी स्नेह सेतु के अलावे पुनि पिंटू कुमार, पुअनि मोहम्मद अली, पुअनि मोहम्मद शेख रेहान, सिपाही उत्तम कुमार, शंभू कुमार, प्रवीण कुमार एवं चालक सिपाही ओम प्रकाश सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel