आरा. नवरात्र शुरू होने में एक सप्ताह का समय रह गए हैं. इसे देखते हुए नगर से जिले की पूजा समितियों ने पंडाल निर्माण को लेकर कमर कस लिया है. लगभग सभी पूजा समितियां पूरी तरह पंडाल निर्माण में लग गई हैं. पंडालों को विभिन्न स्वरूप में निर्माण करने की योजना इन समितियां द्वारा बनायी गयी है. कहीं शंख के आकार का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है तो कहीं अक्षरधाम मंदिर की तरह पूजा पंडाल बनाने की तैयारी चल रही है. कहीं अयोध्या के राम मंदिर के आकार का पूजा पंडाल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी पूजा समितियां ने दूसरे से बेहतर पंडाल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है. धीरे-धीरे बनते जा रहा है दुर्गा पूजा का माहौल
लगभग 50 से अधिक छोटे बड़े बनाये जा रहे हैं पूजा पंडाल : नगर में लगभग 50 से भी अधिक संख्या में छोटे एवं बड़े पंडालून का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें चंदवा मोड़, गिरजा मोड़, बाजार समिति, विष्णु नगर, अनाईठ, रामगढ़िया, नवादा, स्टेशन, करमन टोला, महादेव, महावीर टोला, शिवगंज, टाउन थाना, सिंडिकेट, शीश महल चौक, गोपाली चौक, भलुहीपुर, गोढ़ना रोड सहित अन्य जगहों पर पूजा पंडालून का निर्माण किया जा रहा है.
दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पाठ के सामानों की दुकानें सजने लगी हैं. दुकानदार पहले ही सामानों का स्टॉक कर रहे हैं. ताकि पूजा के समय सामानों की कमी नहीं हो. खरीदारों को वापस नहीं लौटाना पड़े. इसे देखते हुए सामानों का स्टॉक दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

