आरा. ऑल-हफीज कॉलेज, आरा के सभागार में शनिवार को भोजपुर जिला शतरंज प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन पद्मश्री डॉ भीम सिंह भावेश मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ट अतिथि आरबीएस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ कांति, अल-हफीज कॉलेज, आरा के सचिव शतरंज प्रतियोगिता के चेयरमैन शाहिद अलीम, डॉ एसके रूंगटा एवं अध्यक्ष डॉ केएन सिन्हा वॉयस प्रेसिडेंट निशी जैन ने संयुक्त रूप से शतरंज की पहली चाल चलकर किया. कार्यक्रम का स्वागत निशि जैन ने किया. अध्यक्षता डॉ केएन सिन्हा ने की जबकि संचालन संघ के सचिव डॉ मो सैफ ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके रूंगटा द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि डॉ भावेश ने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक सोच, धैर्य और मानसिक विकास को नई दिशा देती हैं. इस प्रतियोगिता में भोजपुर जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता संचालन के लिए मुख्य निर्णायक नंद किशोर हैं. जबकि सह-निर्णायक के रूप में आयुष कुमार, रंजन कुमार सिन्हा, निधि कुमारी एवं जय सिन्हा मौजूद रहे. निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम इस प्रकार रहे. अंडर-7 बालक वर्ग (द्वितीय राउंड) में सुग कुमार ने हर्षित प्रियदर्शी को, सुमित शर्मा ने बृजेश सिंह को हराया, जबकि रुद्र को बाइ मिला. अंडर-7 बालिका वर्ग में अव्यय श्रीवास्तव ने शुभांगी जया को, आरोही ने वर्षा कुमारी को पराजित किया. अंडर-11 बालक वर्ग (तीसरा राउंड) में अभिनव कुमार सिंह ने अर्जुन सिंह को, अभिषेक कुमार ने अर्पित राज को, आक्श सिंह ने आर्यन कुमार को, आक्शत सिंह ने चिराग वर्मा को तथा रुद्र सिंह ने अनंत कुमार को हराया. अंडर-11 बालिका वर्ग (दूसरा राउंड) में पारी कुमारी ने आस्था आनंद को, ओजस्वी अग्रवाल ने समृद्धि सिंह को तथा सान्वी सिंह ने आस्था भारती को पराजित किया. अंडर-15 बालक वर्ग (तीसरा राउंड) में नारायण कुमार ने आर्यन कुमार ठाकुर को, प्रियुष राज ने आयुष ओझा को, श्रिमन्या जैन ने आयुष कुमार को, भानु प्रताप ने प्रकाश रुद्रांश को तथा स्नेह कुमार आनंद ने मयंक अग्रवाल को हराया. अंडर-15 बालिका वर्ग (दूसरा राउंड) में इशिता राज ने ऋद्धि शांडिल्य को, साक्षी राज ने राजश्री को हराया, जबकि सौम्या रंजन को बाई मिला. अंडर-19 बालक वर्ग (पहला राउंड) में नीरव विशाल ने मननत पांडेय को, आदित्य कुमार ने पवन कुमार सिंह को, आदर्श कुमार ने राजीव कुमार को तथा अमन कुमार ने सक्षम कुमार को हराया. अंडर-19 बालिका वर्ग (पहला राउंड) में रजनंदनी ने सिद्धि कुमारी को पराजित किया, जबकि सिमरन कुमारी को बाई मिला. संघ सचिव डॉ मो सैफ ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला दौर रविवार सात सितंबर सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ होगा तथा पुरस्कार वितरण दोपहर 3:00 बजे अल-हफीज़ कॉलेज के सभागार में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

