इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दमपुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमपीरो थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड स्थित पावर ग्रेड के समीप शुक्रवार के दोपहर घटी घटना
आरा.
भोजपुर जिले के हीरो थाना क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड स्थित पावर ग्रेड के समीप शुक्रवार की दुकान विद्युत प्रभावित की चपेट में आने से एक सेंटरिंग मिस्त्री की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते नहीं बंद तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो वार्ड आठ निवासी विगन पासवान का 29 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार पासवान है एवं वह पेशे से सेंटरिंग मिस्त्री था. इधर मृतक के साथ काम कर रहे साथी मजदूर मंतोष कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की दोपहर भी पीरो न्यू बस स्टैंड स्थित पावर ग्रेड के समीप एक मकान में सेंटरिंग का काम कर रहे थे. जहां ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था. सेंटरिंग का काम करने के दौरान उनका हाथ उसी तार में स्पर्श कर गया. जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गये. इसके बाद सहयोगी साथी द्वारा उसे इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसका बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां कलावती देवी, पत्नी समता देवी व दो पुत्र ऋषभ एवं शिवांश है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां कलावती देवी, पत्नी समता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.