आरा.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसने देश के करोड़ों गरीब, मजदूर एवं वंचित परिवारों को रोजगार का कानूनी अधिकार प्रदान किया है, किंतु केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल के दिनों में वी-बी-जी राम जी कानून के माध्यम से इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को मात्र सरकारी कृपा पर आधारित योजना में बदलने का प्रयास किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से जनविरोधी एवं असंवैधानिक है. उक्त जनविरोधी निर्णय के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश में 45 दिनों का मनरेगा बचाओ अभियान चला रही है. इसी क्रम में भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अभियान की विस्तृत रूपरेखा को लेकर 10 जनवरी को स्थानीय पार्टी कार्यालय शहीद भवन में अपराह्न 2:00 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्व प्रथम प्रेसवार्ता के संदर्भ को डॉ अमित कुमार द्विवेदी प्रवक्ता ने रखा. जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि गरीबों के सम्मान, स्वाभिमान और आजीविका का संवैधानिक अधिकार है. इस अधिकार को कमजोर करना सीधे-सीधे ग्रामीण भारत पर हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. प्रेस वार्ता में अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा की गयी. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास (पूर्वाह्न 11:30 बजे, पार्टी कार्यालय), 12 से 29 जनवरी तक पंचायत प्रतिनिधियों एवं मनरेगा मज़दूरों से संवाद,30 जनवरी (शहीद दिवस) को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना, 31 जनवरी से 6 फरवरी तक ज़िला स्तर पर मनरेगा बचाओ प्रदर्शन, 7 से 15 फरवरी तक राज्य स्तर पर विधानसभा घेराव तथा 16 से 25 फरवरी तक एआइसीसी द्वारा आयोजित ज़ोनल मेगा रैलियां संपन्न की जायेंगी. आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा साझा करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक राम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह संघर्ष पूरी तरह लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और जनआंदोलन के रूप में अंतिम मुकाम तक लड़ा जायेगा. इस आंदोलन की गूंज गांव की गलियों से लेकर सड़क, सदन और संसद तक सुनाई देगी, जब तक मज़दूरों का अधिकार सुरक्षित नहीं हो जाता. प्रेस वार्ता में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने आम जनता, मनरेगा मज़दूरों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले प्रत्येक नागरिक से इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील की. प्रेसवार्ता में सत्यप्रकाश राय, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, घनश्याम उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा, रतन धमालिया, सूरज प्रकाश, ब्रजेश सिंह यादव, श्रीकांत राय, डॉ शिव प्रकाश राय, लाल बाबू गुप्ता, अरुण कुमार अरुण अजय पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

