आरा. शहर नगर थाना क्षेत्र के उजियार टोला मारुति नगर में व्हाटसएप कॉलिंग कर एक युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी है. घरवालों को डराने के लिए छत पर जिंदा कारतूस भी फेंका गया है. कारतूस के साथ छत से एक लिफाफा भी मिला है, जिस पर 24 घंटे इंद्रजीत लिखा हुआ है. इसे लेकर उजियार टोला मारुति नगर निवासी भूपेंद्र सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस गोली जब्त करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है. भूपेंद्र सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह उजियार टोला (मारुति नगर वार्ड नंबर चार) मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका छोटा भाई इंद्रजीत जयपुर में रहता है. शुक्रवार शाम करीब छह बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग आयी. रिसीव करने पर कॉल वाले की ओर से बोला गया कि अपने परिवार की सलामती चाहते हो, तो पांच लाख रुपये रंगदारी दे दो. उसी रात उनकी छत पर सिगरेट के डिब्बे और कागज में लपेट कर कुछ फेंका गया. सुबह देखने पर पता चला कि सिगरेट के खाली डिब्बे दो जिंदा कारतूस था. वहीं लिफाफे में कागज पर लिखा हुआ था 24 घंटा है इंद्रजीत. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कारतूस और लिफाफे को जब्त कर लिया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. व्हाटसएप काॅलिंग में इस्तेमाल मोबाइल और नंबर की भी जांच की जा रही है. इधर, कॉल कर रंगदारी मांगे जाने और छत पर कारतूस फेंके जाने से भूपेंद्र सिंह के घरवालों में दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

