आरा.
नगर थाने की पुलिस ने लोडेड तमंचा लेकर घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा स्थित सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मैगजीन लोड एक कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में अहिरपुरवा निवासी चंद्रशेखर सिंह का पुत्र अमन कुमार और शंकर यादव का पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. एसपी मिस्टर राज ने प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. बताया गया कि शनिवार को अहिरपुरवा स्थित स्कूल के पास दो अपराधियों को हथियार के साथ देखे जाने की सूचना मिली. उस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा तत्काल छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से एक कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया. इधर, नगर थाने की पुलिस के अनुसार कुछ रोज पहले दोनों युवकों का हथियार के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के सत्यापन के दौरान दोनों की पहचान की गयी थी. उसके बाद से पुलिस दोनों की गिरफ्तारी में जुटी थी. इसी बीच शनिवार की शाम अहिरपुरवा स्थित सरकारी स्कूल के पास दोनों को देखे जाने की सूचना मिली है. उस पर अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और एएसआइ जावेद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. हथियार के बारे में पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. इस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है