प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कोईलवर. प्रखंड में आवास योजना की समीक्षा के लिए बीडीओ वीर बहादुर पाठक की अध्यक्षता में आवास सहायकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आवास योजना से जुड़े आवास सहायकों के आलावे सभी कार्यपालक सहायक, अकाउंटेंट और आवास पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के सभी पीएम आवास व मुख्यमंत्री आवास के लाभुकों को उनके आवास निर्माण कार्यों के निरीक्षण कर द्वितीय व तीसरा किस्त की राशि जल्द भेज कर आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना की सतत निरीक्षण करते हुए सभी आवास को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि जो भी आवास के लाभुक प्रथम किस्त की राशि लेकर अभी तक आवास निर्माण का काम नहीं शुरू किये हैं. वैसे लाभुकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. मौके पर बैठक में अकाउंटेंट रत्न प्रिया, कार्यपालक सहायक आनंद कुमार, आवास सहायक संदीप कुमार वर्मा, रुपाली कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, अमितेश कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार सुमन मौजूद थे. गंगा नदी के समीप फेंका गया अंग्रेजी शराब बरामद
बिहिया. बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी किनारे के पास फेंके गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बहोरनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि जब्त किये गये शराब में रॉयल स्टेज ब्रांड के 750 एमएल मात्रा वाले 24 बोतल और 180 एमएल मात्रा वाले फु्रटीनुमा शराब के सात पेटियों में भरे हुए 336 पैकेट शराब शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधेबाज गुरूवार की देर शाम उतर प्रदेश से शराब लेकर गंगा नदी के रास्ते बिहार में ला रहे थे. इसी दौरान गश्ती पर निकली पुलिस को देखकर शराब वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये. शराब जब्ती को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है