बिहिया.
बिहिया नगर के सब्जी मंडी मोड़ पर रोजाना ऑटो लगाये जाने के खिलाफ बिहिया पुलिस ने शनिवार को सख्ती दिखाते हुए वहां से ऑटो हटवाया. पुलिस ने इस दौरान सभी ऑटो चालकों को आगे भी उक्त स्थल पर ऑटो नहीं लगाये जाने की चेतावनी दी.पुलिस के इस कदम से सब्जी मंडी मोड़ पर रोजाना लगने वाले जाम की समस्या से आम लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. मालूम हो कि सब्जी मंडी मोड़ पर ऑटो चालकों द्वारा ऑटो खड़ा कर सवारियों को चढ़ाया व उतारा जाता रहा है, जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है तथा ऑटो चालकों से आमलोगों की रोजाना तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण स्कूली गाड़ी, एंबुलेंस या पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सब्जी मंडी मोड़ से ऑटो हटाये जाने की व्यवस्था हमेशा बनाये रखने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

