12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी की स्थिति ढेला फेंको और भागो जैसी : ऋतुराज सिन्हा

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना

आरा.

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं और जब आरोप साबित करने के सबूत मांगे जाते हैं, तो चुप्पी साध लेते हैं. राहुल गांधी की स्थिति यह हो गयी है कि ढेला फेंको और भागो. ये सिर्फ आरोप पर आरोप लगाना जानते हैं.

जब आरोप साबित करने की बात आती है, तो भाग खड़े होते हैं. यही कारण है कि राहुल गांधी को एक बार नहीं, बल्कि कई कई बार पार्लियामेंट से लेकर कोर्ट तक जाकर माफी मांगनी पड़ी है. राहुल गांधी के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं. ये लोग एसआइआर के दौरान डुप्लीकेट और डाउटफुल वोटरों के नाम मतदाता सूची में बनाये रखना चाहते हैं, ताकि बोगस मतदान कराने की इनकी राह आसान रहे. चुनाव आयोग डुप्लीकेट और डाउटफुल वोटरों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर रहा है, तो इनकी बेचैनी बढ़ी हुई है. बड़ी संख्या में रोहिंग्या, बांग्लादेशी विदेशी घुसपैठिये बिहार में मतदाता बन बैठे हैं, ऐसे लोगों का एसआइआर के दौरान वोटर लिस्ट से नाम हटाने का कार्य हो रहा है, तो कांग्रेस और राजद हंगामा करने में जुटा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी राजेश वर्मा, उत्तराखंड के संगठन महामंत्री और शाहाबाद व मगध के प्रभारी अजय कुमार, सिद्धार्थ शंभू, अजय भट्ट,आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही जिलाध्यक्ष दुर्गाराज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel