31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आरा तनिष्क लूटकांड: डकैती से पहले बदमाशों ने इस मंदिर में की थी पूजा, जेल में बंद मास्टरमाइंड का खास गुर्गा गिरफ्तार

Arrah Tanishq Lootkand: आरा में तनिष्क ज्वेलर्स लूटकांड का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लुटेरे आरण्य देवी मंदिर होते हुए शोरूम तक पहुंचते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है और लूट में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Arrah Tanishq Lootkand: बिहार के आरा जिले में हुए सनसनीखेज तनिष्क ज्वेलर्स लूटकांड से जुड़ा एक और नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधी आरण्य देवी मंदिर होते हुए शोरूम तक पहुंचे थे. वीडियो में तीन लुटेरे दो अलग-अलग बाइकों पर सवार नजर आ रहे हैं. एक अपराधी लाल रंग की बाइक पर मास्क लगाए दिख रहा है, जबकि काले रंग की पल्सर बाइक पर बैठे दो अपराधियों में से एक हेलमेट पहने हुए है और दूसरा हाफ शर्ट में नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि हेलमेट पहने लुटेरा मंदिर के पास सिर झुकाकर माथा टेकता भी दिखाई दे रहा है.

तीसरा आरोपी गिरफ्तार, लूट में इस्तेमाल कार भी जब्त

लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में तीसरे आरोपी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, गौतम पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात अपराधी और इस लूट के मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का खास गुर्गा बताया जा रहा है. इसके अलावा, पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त कर ली है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

इससे पहले लूट की पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. जिसमें दिखा कि अपराधी किस तरह तनिष्क ज्वेलर्स में घुसे और दुकान के गार्ड समेत कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की. वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरे गोली लगने के बाद घायल होकर पकड़े गए.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

लुटेरों के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी

पुलिस इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड से जुड़े हर सुराग की कड़ियां जोड़ रही है. अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस समेत अन्य फरार लुटेरों की तलाश जारी है. इस घटना ने पूरे जिले में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel