आरा.
एक मई मजदूर दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला कार्यालय, मिल रोड पानी टंकी पूर्वी गुमटी में होगा. जिसका विषय होगा-मजदूर दिवस का महत्त्व और 44 श्रम कानून, कर्मचारी, मजदूरों, किसानों, संगठित, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों की दशा और दिशा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुदामा प्रसाद उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन के साथ शुरू होगा. झंडोत्तोलन जिलाध्यक्ष रामानंद सिंह करेंगे. यह जानकारी महासंघ के महासचिव उमेश कुमार सुमन ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

