26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने किया मणीराय के टोला गंगा कटाव निरोधक कार्य का शुभारंभ

पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ मणीराय के टोला में लगभग तेरह करोड़ की लागत से होने वाली कटाव रोधी कार्य का शुभारंभ किया.

आरा/बड़हरा. बड़हरा विधानसभा में विभिन्न जगह गंगा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो गया है. गुरुवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ मणीराय के टोला में लगभग तेरह करोड़ की लागत से होने वाली कटाव रोधी कार्य का शुभारंभ किया. उक्त दौरान ग्रामीण जनता और कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूलमाला और नारों के साथ स्वागत किया. विधायक द्वारा नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया. उक्त अवसर पर विधायक द्वारा बाढ़ कटाव निरोधी कार्य में लगे मजदूरों को अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ अभिवादन किया गया. विधायक ने कहा कि बड़हरा विधानसभा में सभी जगह बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटावरोधी कार्यों का आरंभ हो गया. सभी कार्य समय पर पूरा हो जाएगा, जिससे ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी. आज मणीराय के टोला में कार्य का शुभारंभ हुआ. इससे पहले अन्य जगह के कटावरोधी कार्यों का शुभारंभ मेरे द्वारा किया गया था. मणीराय के टोला बाढ़ कटावरोधी कार्य से सलेमपुर, मणीराय के टोला, बाघाकोल तेतरिया सहित कई गांवों का लाभ होगा. बिहार सरकार द्वारा बड़हरा विधानसभा में कटावरोधी कार्यों के लिए राशि प्रदान की गयी है. साथ ही बड़हरा विधानसभा में सभी जगह विकास कार्य तेजी से हो रहा है. केंद्र और बिहार सरकार की योजनाएं बड़हरा में धरातल पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं सेवा कार्य के लिए बड़हरा का विधायक हूं. हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुख में साथ रहता हूं. कार्यक्रम में बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक अभियंता कुमारी सुंदरम, कनीय अभियंता राजकुमार, संवेदक सुमन सिंह, मुकेश सिंह मुखिया, पंकज सिंह मुखिया, सुगानी पांडेय, रितेश पांडेय, दीपक दूबे, मुन्ना सिंह, उज्ज्वल सिंह, मनोज सिंह, गरीबन पांडेय, ह्रदयानंद पांडेय, मुखिया पांडेय, विवेक सिंह, हल्ला यादव, अशोक सिंह सहित सैकडों ग्रामीण जनता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel