20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी संचालक लूटकांड मामले में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार

12 सितंबर को लूट की वारदात को दिया गया था अंजाम

आरा.

संदेश थाना पुलिस ने सीएसपी लूटकांड मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी आरा शहर से हुई. उनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, दो बाइक एवं अन्य सामान बरामद की. गिरफ्तार आरोपितों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र सूरज कुमार एवं सहार थाना क्षेत्र के सेवथा गांव निवासी जितेंद्र साह का पुत्र छोटेलाल कुमार शामिल है. पुलिस के अनुसार तीनों अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.

बता दें कि 12 सितंबर को संदेश थाना क्षेत्र के कन्दापुर गांव निवासी रामदुलार सिंह के पुत्र सह सीएसपी संचालक रितेश कुमार ने संदेश बाजार में स्थित यूनियन बैंक एवं स्टेट बैंक से कुल पौने पांच लाख रुपये निकासी की. इसके बाद वापस अपने सीएसपी केंद्र कोरी बाजार जा रहे थे. इसी दौरान थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के समीप कृषि फाॅर्म के पास पहुंचे, तभी हथियार के बल पर उनसे पौने पांच लाख रुपये रुपये की लूट कर ली गयी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फुलाड़ी गांव के रास्ते सहार की ओर भाग निकले थे. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटे में पुलिस ने किरकिरी चेक पोस्ट के पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी दो अपराधियों को दबोच लिया था. उनके पास से लूटे गयी सभी रकम बरामद कर ली थी. इसके अलावे पुलिस ने लूट में इस्तेमाल पिस्टल, एक बाइक एवं कारतूस भी बरामद किया था. इसके पश्चात सीएसपी संचालक रितेश कुमार द्वारा संदेश थाना में दो बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel