आरा.
नवादा थाना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास रही बाइक को भी जब्त की है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला पहाड़ी मंदिर के समीप से बुधवार की सुबह की. आरोपित के पास से 12.75 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी भिखारी राम का पुत्र लालू कुमार है.इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बंधन टोला पहाड़ी मंदिर की तरफ से एक युवक बाइक से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. उसके पास से 12.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके पश्चात नवादा थाना में पुलिस ने उसके खिलाफ बिहार मधनिधेष अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

