22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाभियान का जायजा लेने कोईलवर पहुंचे अपर सचिव

प्रदेश भर में शनिवार से शुरू हुए राजस्व महाअभियान का जायजा लेने राजस्व विभाग के अपर सचिव महेंद्र पाल शनिवार को कोईलवर पहुंचे.

कोईलवर. प्रदेश भर में शनिवार से शुरू हुए राजस्व महाअभियान का जायजा लेने राजस्व विभाग के अपर सचिव महेंद्र पाल शनिवार को कोईलवर पहुंचे जहां वे अंचल में शुरू हुए राजस्व महाअभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान वे भदवर हल्का स्थित जमाबंदी वितरण कैम्प पहुंचे जहां उन्होंने कैंप में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उपस्थित कर्मियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण को पहुंचे अपर सचिव महेंद्र पाल ने इस दौरान आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों से भी रूबरू हुए. इसके अलावे अन्य सोलह पंचायतों एवं नगर पंचायत में चल रहे शिविरों में कार्यरत कर्मियों और पदाधिकारियों से उन्होंने फोन पर बात कर अभियान की शुरुआती प्रगति की जानकारी प्राप्त की. इसके बाद अपर सचिव ने अंचल कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था पर संतोष जताया. अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपर सचिव ने अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी और राजस्व अधिकारी राजभूषण सिंह के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े अधिकांश मामलों के समाधान का यह सुनहरा अवसर है़ सरकार की मंशा है कि यह अभियान शत-प्रतिशत सफल हो ताकि जमीन से संबंधित सभी मामलों का अद्यतन समय पर हो सके. गौरतलब है कि इस अभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छुट्टी हुई जमाबंदी का निपटारा जैसे कार्य किये जा रहे हैं. साथ ही जमाबंदी की प्रति रैयतधारियों के घर-घर जाकर उपलब्ध कराई जा रही है. निरीक्षण कार्यक्रम में उदवंतनगर के सीओ हरिकेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel