10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और साढ़े सात लाख रुपये कैश के साथ युवक गिरफ्तार

बरामद हथियार में एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक और 41 कारतूस शामिल

आरा/पीरो.

पीरो थाना क्षेत्र के हंकार टोला गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नकद रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर इस मामले की विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि हंकार टोला निवासी इंद्रदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार उर्फ रामू अपने घर में अवैध हथियार रखा हुआ है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद मेरे निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, बुटन सिंह व अन्य सशस्त्र बलों ने हंकार टोला स्थित दिलीप कुमार उर्फ रामू के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित के घर से एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक और 41 कारतूस के साथ सात लाख 76 हजार 850 रुपये नकद कैश बरामद किया. भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद होने के साथ ही पुलिस ने आरोपित दिलीप कुमार उर्फ रामू को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के अनुसार आरोपित पहले भी कई बार जेल जा चुका है. हथियार और कैश बरामदगी के मामले में पीरो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ की गयी और जेल भेजा गया. दुनाली बंदूक व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार : उदवंतनगर. मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के गड़हा गांव से उदवंंतनगर पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने अवैध एक दोनाली बंदूक,10 कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की रात उदवंंतनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुनाली बंदूक लहरा रहा है. सूचना मिलते ही उदवंंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस ने गड़हा गांव पहुंचकर संदिग्ध के घर को घेर लिया. पुलिस अभी घेराबंदी कर रही थी उसी समय एक व्यक्ति छत से कूद कर भागा,लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. युवक के घर से अवैध दोनाली बंदूक, 10 कारतूस तथा दो खोखा बरामद किया गया. आरोपित गड़हा गांव निवासी दीनबंधु सिंह का पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लाला यादव है. हरेंद्र सिंह पर पूर्व में कांड सं 113/14 तथा 94/20 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें