कोईलवर. थाना क्षेत्र के कोईलवर-चांदी रोड से ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष कोईलवर नरोतमचंद्र ने बताया कि गुरुवार की देर रात कोईलवर पुलिस क्षेत्र में गश्ती पर थी. इसी दौरान कोईलवर-चांदी पथ पर धनडीहा के समीप एक युवक पुलिस की वर्दी पहन टॉर्च दिखाकर ट्रकों को रोक रहा था. शक होने पर जब गश्ती कर रही टीम नजदीक पहुंची, तो देखा कि उक्त युवक टॉर्च दिखाकर ट्रकों को रोक रहा है और ट्रक चालकों से जबरन रंगदारी पूर्वक पैसे ले रहा है. जिसके बाद ट्रक चालकों से जबरन वसूली कर रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये युवक की पहचान थाना क्षेत्र के धनडीहा निवासी मोहम्मद शाहिद के पुत्र मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ सिकंदर के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बारे में पूर्व में भी सूचना मिली थी. इसी बीच वह गुरुवार की मध्य रात्रि अवैध वसूली करता पकड़ा गया. पकड़े गये युवक के पास से अवैध वसूली के लिए रखा गया एक टॉर्च, एक चितकबरा फूल टीशर्ट और 2400 रुपये भी बरामद किया गया है. आरोपित युवक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

