तरारी.
प्रखंड सभागार तरारी में बेटी जन्मोत्सव सह कन्या रत्न सम्मान योजना के तहत भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिसंबर माह में जन्मी 45 नवजात बच्चियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. इस अवसर पर सभी बच्चियों के अभिभावकों को बेबी किट, जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया का शुभकामना संदेश तथा बालिका कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी वाला पंपलेट भी वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देना और समाज में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना बताया गया. समारोह में अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी डीसीएलआर पीरो वरुणजय कुमार, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ सुनीत कुमार यादव ,चिकित्सा पदाधिकारी अभयकांत चौधरी, सीडीपीओ, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बीपीएम, मनरेगा पीओ सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने कहा कि सरकार की यह पहल बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और इससे समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

