20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bojpur News : संदेश में ठनका से किसान की गयी जान

संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव में शनिवार की सुबह ठनका की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी.

आरा. संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव में शनिवार की सुबह ठनका की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी स्व. सुधन साव के 61 वर्षीय पुत्र कन्हैया साव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार कन्हैया साव शुक्रवार की रात रोज की तरह खेत में बने मचान पर सोने गये थे. शनिवार की अहले सुबह वे छाता लेकर शौच करने बधार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मूसलधार बारिश के बीच अचानक ठनका गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने परिजनों को बताया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी शीला देवी, तीन पुत्र अजय कुमार, धनंजय कुमार, अक्षय कुमार और दो पुत्रियां सुनीता देवी एवं अनीता देवी हैं. मृतक की पत्नी को मिली चार लाख की सहायता राशि : संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार ने मृतक के परिजन से मिलकर की पत्नी को सरकार के आपदा राहत मद से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक सौंपा. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर राजस्व अधिकारी नवनीत कुमार, जदयू नेता शंभूनाथ सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अखगांव सतीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

ज्ञानपुर में ठनके से चरवाहा और 20 भेड़ों की मौत

आरा. सिन्हा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव तीनमुहान पोखरा के समीप शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चराने जा रहे चरवाहे की मौत हो गयी. घटना में उसके साथ रही 20 भेड़ें भी मौके पर ही मौत के मुंह में चली गयी. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक रंजन पाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी लालबाबू पाल का 30 वर्षीय पुत्र था. वह पेशे से चरवाहा था और भेड़ चराने का काम करता था. मृतक के भतीजे अजीत जोगी ने बताया कि शनिवार को वे अपने गांव से लगभग 70 भेड़ों को लेकर चराने के लिए सिन्हा थानांतर्गत फरहदा बधार गये थे. चराने के दौरान जब वे तीनमुहान पोखरा के समीप पहुंचे, तभी मूसलधार बारिश के बीच अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिरी. इसके परिणामस्वरूप रंजन पाल और 20 भेड़ें मौके पर ही मौत हो गयीं. घटना की जानकारी गांव में उनके रिश्तेदारों ने मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिवारजन ज्ञानपुर गांव पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बताया गया है कि रंजन पाल अपने परिवार में दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में मां हिरामुनी देवी, पत्नी रीमा देवी, एक पुत्र शिवम पाल और एक पुत्री शल्लु कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel