12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुमित हत्याकांड : स्पीडी ट्रायल के तहत चलाया जायेगा मुकदमा

शहर के नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी सुमित कुमार सिंह की हत्याकांड पुलिस का एक्शन तेज हो गया है़

आरा़ शहर के नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी सुमित कुमार सिंह की हत्याकांड पुलिस का एक्शन तेज हो गया है़ मुख्य अभियुक्तों गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सजा दिलाने के बिंदु पर काम कर रहे हैं. उसे लेकर जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी चल रही है. एसपी राज ने बताया कि हत्याकांड में सभी साक्ष्य मौजूद हैं. हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक की बरामदगी भी कर ली गयी है. हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद जल्द चार्जशीट दाखिल करते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा, ताकि अभियुक्तों को कठोर सजा और पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय मिल सके. बता दें कि शुक्रवार पांच सितंबर की शाम महावीर टोला में बता दें कि पांच सितंबर (शुक्रवार) की रात नगर थाना क्षेत्र के महावीर टोला रोड में अपराधियों ने सुमित कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. उसे काफी करीब से दो गोली मारी गई थी। सुमित कुमार सिंह मूल रूप से बडहरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव का रहने वाला था. हत्या को लेकर सुमित कुमार सिंह के पिता तारकेश्वर सिंह के तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात के प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसमें नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिव बालक प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार, स्व रामस्वरूप राम के पुत्र उत्तम कुमार उर्फ बमबम और रस्सी बगान मोहल्ला निवासी सागर को आरोपित बनाया गया था. पुलिस की दबिश के कारण दीपक कुमार और सागर कुमार द्वारा सरेंडर कर दिया गया था. रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है. घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि एक अन्य नामजद आरोपित अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel