22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, लूटे गये 24 मोबाइल बरामद

नवादा थाने की पुलिस ने शहर में मोबाइल लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

आरा. नवादा थाने की पुलिस ने शहर में मोबाइल लूटपाट करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए मास्टर माइंड सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट गये 24 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार का पुत्र सत्यम कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी महेंद्र पाल के पुत्र बृजेश कुमार, चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी विजय राम के पुत्र अंकित कुमार और रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव निवासी श्रीधर पांडेय के पुत्र दीपक पांडेय शामिल हैं. दीपक पांडेय गिरोह का मास्टर माइंड बताया जा रहा है.उसके खिलाफ नवादा और काराकाट थाने में लूट के पांच केस दर्ज हैं. वही अंकित कुमार के खिलाफ नवादा थाने में दो, जबकि ब्रजेश कुमार के खिलाफ भी नवादा एवं काराकाट थाने में तीन मामले दर्ज हैं. मोबाइल की बरामदगी सत्यम पांडेय के घर से की गयी है. पुलिस के अनुसार पिछले तीस जुलाई को केजी रोड में मोबाइल लूट में सत्यम कुमार का नाम आया था. सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी पहचान की गयी थी.सदर एसडीपीओ वन राजकुमार साह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल लूट के दर्ज केस के आधार पर पुलिस टीम अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी थी. उसी दौरान शुक्रवार को सूचना मिली कि पूर्व में लूट में शामिल तीन अपराधी नवादा थाना क्षेत्र में देखे गये हैं. तीनों किसी लूट की घटनाएं को अंजाम देने की फिराक में हैं. तत्काल थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में नवादा थाने और डीआइयू टीम द्वारा छापेमारी कर दीपक पांडेय, अंकित कुमार और ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से लूटा गया एक मोबाइल बरामद भी किया गया. तीनों की निशानदेही पर सत्यम कुमार को उसके बैंक कॉलोनी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 23 मोबाइल भी बरामद किये गये. इनमें तीस जुलाई को केजी रोड से लूटा गया मोबाइल भी है. एसडीपीओ ने बताया कि चारों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों और घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है.

कृषि भवन और केजी रोड में लूटे गए थे मोबाइल, एक से पे फोन के जरिए ट्रांसफर कराये थे पैसे

मोबाइल लूट की तीनों घटनाओं को नवादा थाना क्षेत्र स्थित कृषि भवन और केजी रोड में की गयी थी. एक घटना में मोबाइल लूट के बाद अपराधियों द्वारा पीड़ित से पे फोन के माध्यम से साढ़े 36 हजार रुपए भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया गया था.यह घटना गत सात जनवरी की दोपहर ढाई बजे कृषि भवन के पास खड़ांव गांव निवासी हेमंत कुमार शर्मा नामक एक छात्र के साथ हुई थी.उ स मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हेमंत शर्मा अनाइठ मोहल्ले में रहता है. वह सात जनवरी को केजी रोड स्थित कोचिंग से क्लास कर जा रहा था। तभी कृषि भवन के पास दो अज्ञात लड़कों ने पकड़ लिया और इंस्टाग्राम पर एक लड़की से गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए मोबाइल छीन लिया. उसके बाद उसे जबरन पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप ले जाकर पे फोन से साढ़े 36 हजार रुपये भी खाते में ट्रांसफर करा लिया गया. वहीं, तीस जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक हाजिरी कराने के बाद लौट रहे करनामेपुर गांव निवासी राज कुमार साह से केजी रोड में मोबाइल लूट लिया गया था. उससे पहले पिछले साल 26 दिसंबर की शाम आरा के अंबेडकर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले रोहतास के दिनारा निवासी छात्र सूरज कुमार से कोचिंग से लौटने के दौरान कृषि भवन के समीप मोबाइल लूट लिया गया था और जबरन जगजीवन हॉल्ट के पास ले जाकर मारपीट की गयी थी. इन तीनों मामलों में पुलिस को अपराधियों की तलाश थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel