14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1430 मामलों का हुआ निबटारा

व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

आरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 1430 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि सात करोड़ 42 लाख 9 हजार 192 रुपये का सेटेलमेंट किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय आरा के परिसर में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर आरा शैलेंद्र कुमार पांडा के अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित के साथ किया गया. जिसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुंब, न्यायालय आशुतोष कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव मनमोहन ओझा, अभियोजन पदाधिकारी, मणिक कुमार सिंह, जीपी रामधनी भारती, लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक नीरज कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय पदाधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारी, सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ पक्षकार उपस्थित थे. प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा ने द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 16 पीठ का गठन किया गया था. कुल निष्पादन 1430 हुआ है जिसमें बैंक निष्पादन मामले की संख्या 621 इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया एवं न्यायालय में लंबित कुल सुलहनीय वाद के निष्पादन की संख्या 806 एवं बीएसएनएल के तीन मामले निष्पादित हुए साथ ही कुल सात करोड़ 42 लाख नौ हजार 192 रुपये समझौता किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel