ePaper

Bhojpuri News : 11 साल के बेटे प्रियांशु ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

24 Jan, 2026 10:57 pm
विज्ञापन
Bhojpuri News : 11 साल के बेटे प्रियांशु ने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद हरेराम कुंवर का अंतिम संस्कार बड़हरा प्रखंड स्थित महुली घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ.

विज्ञापन

छोटे बेटे ने सैल्यूट कर उनके बलिदान को किया नमन

बड़हरा. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए भोजपुर के वीर सपूत हरेराम कुंवर का अंतिम संस्कार शनिवार को बड़हरा प्रखंड स्थित महुली घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ. सुबह सेना के वाहन से तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर नथमलपुर पहुंचा, जहां लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और माहौल गमगीन हो गया. पूरा गांव रो पड़ा. लोग अपने लाल को अंतिम विदाई देने के लिए सड़कों पर इकट्ठा हुए और ”शहीद अमर रहें” के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. शहीद हरेराम कुंवर के बड़े पुत्र 11 वर्षीय प्रियांशु ने कांपते हाथों और नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी, जबकि छोटे बेटे आदर्श ने सैल्यूट कर उनके बलिदान को नमन किया. शहीद के पिता इंद्रजीत कुंवर ने अपने पुत्र को कलेजे के टुकड़े से अंतिम विदाई दी. इस दौरान सेना के अधिकारियों ने परिवार को तिरंगा सौंपा और उन्हें सम्मानपूर्वक सुरक्षित रखने की सलाह दी. अंतिम संस्कार में जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीश पांडेय, मेजर दिव्य शक्ति सिंह विष्ट, नायक सूबेदार दीपू कुमार सिंह, डोडा से सीएचएम पंकज कुमार आरआर, सिपाही अंबुज कुमार सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. सेना ने हवा में गोलियां दाग कर शहीद को अंतिम सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ऑपरेशन के दौरान जवानों की बुलेटप्रूफ कैस्पर गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी. इस दर्दनाक हादसे में हरेराम कुंवर समेत कुल 10 जवान शहीद हो गये थे. स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार के दौरान गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की, लेकिन सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी भी जाहिर की गयी. घाट पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थींं और यह दृश्य पत्थर दिल इंसान को भी भावुक कर देने वाला था. शहीद हरेराम कुंवर का बलिदान और उनके परिवार का दुख जिले भर में गहन संवेदना का विषय बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAH ABID HUSSAIN

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें