अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैकटोला पंचायत के देवरिया गांव में भूमि विवाद के दौरान शुरू हुए हिंसक झड़प में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना घटित होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. युवक की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया व गांव में सन्नाटा है. स्थानीय लोगों ने मृतक का नाम देवरिया निवासी मणिकांत कुमार सिंह (26) पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह बताया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया. वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक मणिकांत सिंह का दूर का रिश्तेदार कमल किशोर सिंह व उनके परिवार के साथ 03 बीघा जमीन की रजिस्ट्री को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण कमल किशोर, उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने मिलकर मणिकांत की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने मृतक की पीट-पीटकर हत्या की बात को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है व मौत होने के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा. नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है व परिजनों के आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव लंबे समय से चल रहा था, जो युवक की मौत का कारण बना. इस घटना ने क्षेत्र में काफी तनाव का माहौल पैदा कर दिया है व पुलिस स्थिति पर नजर बनाये हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है