11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत के कजरा नदी के समीप पुल से बाइक टकराने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 21 जमुनिया टोला निवासी है. दोनों युवक बाइक से डुमरिया के तरफ जा रहा था. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर कजरा नदी पर बने पुलिया से टकरा गई. बाइक की टकराने से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक का पहचान विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 21 जमुनिया टोला निवासी नीरज कुमार राम उर्फ रूपेश राम (18) पिता लक्ष्मण राम के रूप में हुई है. हीं गंभीर रूप से घायल युवक विस्टोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 21 निवासी कुंदन कुमार ऋषिदेव पिता सुनील ऋषिदेव (19) बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर डायल 112 की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक नीरज का शव को परिजन घर लेकर चले गये. घटना के बाद से मृतक नीरज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

मां के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

बेटी की मौत के बाद नीरज की मां संजीता देवी के चीत्कार से मौजूद लोग गमगीन हो गये. मृतक नीरज तीन भाई बहन में सबसे छोटा व परिवार का सबसे दुलारा था. मौजूद लोग मृतक की मां को सांत्वना देते रहे लेकिन उनका चीत्कार थमने का नाम नहीं ले रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel