अररिया. सोशल साइट्स पर हथियार के साथ विडियो वायरल मामले में रानीगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जगता खरसाही गांव से छापेमारी कर कट्टा के साथ सुनील बहरदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम वायरल वीडियो में दिख रहे युवक के घर छापामारी में एक कट्टा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि अवैध हथियार रखने के आरोप में सुनील बहरदार को गिरफ्तार किया. इसके रानीगंज थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शेख हसीना, सहायक अवर निरीक्षक रवि प्रकाश द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

