क्षेत्र में जो भी समस्या हैं, उसे आवेदन के माध्यम से अवगत करायें:डीएम बथनाहा (अररिया) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा “आपका शहर आपकी बात ” कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को अररिया जिला के जोगबनी नगर परिषद के बथनाहा कोशी कॉलोनी स्थित जनसंवाद कार्यक्रम से किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अररिया डीएम व अन्य लोगों से रूबरू हुये. इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे नगर वासियों ने बारी-बारी से जिला अधिकारियों के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. डीएम ने सभी समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. साथ हीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी समस्या हैं उसे आवेदन के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय को अवगत करायें, जिसे दूर किया जा सके. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के अलावा फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे, जोगबनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद रानी देवी, जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी, सिटी मैनेजर सफीक अहमद, चंद्रशेखर कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, बिजली विभाग के सारिक असीर, वार्ड पार्षद पंकज मंडल, मिट्ठू सोनी, सुनील यादव, संजय सिंह, वार्ड परिषद प्रतिनिधि मो एहसान, मो मसलू , लड्डू, परवेज आलम, संजीत शर्मा, मो वकार, रोशन निराला सहित काफी संख्या में नगरवासी कार्यक्रम में मौजूद थे. इस मौके पर लोगों ने क्षेत्र में नल जल योजना को सुचारू करने,नशा संबंधी समस्या, पीएम आवास योजना से लोगों को जोड़ने तथा बथनाहा कोशी कॉलोनी स्थित खेल के मैदान को विकसित करने, इस मैदान में लाइट आदि का व्यवस्था करने, सड़क व नाला का निर्माण आदि जैसी समस्याओं को जिला अधिकारी के समक्ष लोगों ने रखा. इस पर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को से निजात दिलाने का आश्वासन दिया,साथ हीं उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया स्किल के तहत खेल के मैदान को विकसित करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

