फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगने का काम शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों की वर्षों की मांग पूरी होती दिख रही है. कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा कोलकाता, सिलीगुड़ी, दिल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी, स्थानीय लोग रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के दृष्टिकोण से अपने आप को छला महसूस कर रहे हैं. फारबिसगंज स्टेशन पर आज भी बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं की कमी है. प्लेटफार्म नंबर एक पर पिछले कई महीनों से यात्री शेड का विस्तार हो रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है. कड़ी धूप, बरसात में ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. 33
…………फारबिसगंज कॉलेज के प्रधान सहायक को मातृ शोक
फारबिसगंज. फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज ले प्रधान सहायक शहर के बंगाली टोला वार्ड संख्या 25 निवासी सुनील मिश्रा की मां 72 वर्षीय मंजुला देवी का गुरुवार की सुबह उनके निवास पर निधन हो गया. वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं. बताया जाता है कि मृतका मंजुला देवी के बड़ा पुत्र सुनील मिश्रा फारबिसगंज कॉलेज के प्रधान सहायक हैं जबकि छोटा पुत्र राकेश रंजन महाराष्ट्र में एसबीआइ में बीएम हैं. जबकि एक पुत्री रीना देवी जो विवाहित है. निधन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार मल्लिक, डॉ सुधांशु शेखर झा, रामनारायण सिंह, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विक्रम कुमार, मो नसीम उद्दीन, रघुनंदन प्रसाद साह, राहिल खान, निरज निराला, समाजसेवी इजहार अंसारी, भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद उर्फ मिंटू साह, सप्तमी देवी पॉल, दीनानाथ शर्मा आदि ने बंगाली टोला आवास पर पहुंच कर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया व गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है