फारबिसगंज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नारी सशक्तीकरण के लिए सप्त शक्ति संगम महोत्सव का आयोजन श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न नारी शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही. विद्या भारती, बिहार क्षेत्र संयोजिका डॉ पूजा मुख्य वक्ता, प्रांत सह संयोजिका सह प्रधानाचार्या बालिका विद्या मंदिर, सरोज कुमारी, स्थानीय विद्यालय की सचिव प्रदेश सह मंत्री लोक शिक्षा समिति बिहार डॉ नेहा राज व स्थानीय समिति सदस्य मंदिरा कुमारी, रेखा कुमारी, निशा कर्ण सहित अन्य के द्वारा विभिन्न जगहों से पहुंची लगभग 300 से अधिक मातृशक्ति को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मौके पर डॉ पूजा द्वारा बताया गया कि राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की सक्रिय व सशक्त भागीदारी आवश्यक है. इन्हें शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक प्रशिक्षण व योग नेतृत्व कौशल के अलावा नशा मुक्ति, आर्थिक सशक्तिकरण, स्वरोजगार आदि के लिए तैयार रहना अति आवश्यक है. प्रांत सह संयोजिका सरोज कुमारी का भी उद्बोधन प्राप्त हुआ. जिसमें बताया गया कि देश की वर्तमान स्थिति में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हर कार्य में भाग लेना अति आवश्यक है. कार्यक्रम प्रस्तावना आचार्या ममता रानी द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेखा कुमारी ने की. शिशु विद्या मंदिर द्वारा दिए गए संस्कार को बच्चों में निहित होता दिख रहा है. जिसकी विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, पूर्णिया विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह, आचार्या सरिता सिन्हा, अंजली वर्मा, नमीता वर्मा, जयंती झा, खुशबू कुमारी, तानिया दास, काजल, स्नेहा भारती, पुष्पलता,अनिता सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

