जोगबनी. पति की दीर्घायु की कामना को लेकर महिला संगठन ने बुधवार को मुख्य पार्षद रानी देवी के आवास परिसर में हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा नृत्य, गीत संगीत का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिव पार्वती को समर्पित प्रार्थना गीत से हुई. आयोजक महिला संगठन के सुमन तिवारी व सुनीता पटेल ने बताया कि हरितालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के साथ करती है. हालांकि यह परंपरा धीरे-धीरे कम होती जा रही है. तीज के पारंपरिक आयोजन को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है. महिलाएं अपने पारंपरिक मूल्यों को बचाये रखते हुए कार्यक्रम के दौरान खूब मौज मस्ती की. इस मौके पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि हरियाली तीज का पर्व हर भादो माह में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती हैं. वहीं अविवाहित महिलाएं मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए आदि देव महादेव व मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं. वहीं इस अवसर पर सुमन यादव, मिष्ठी सिन्हा, रीना जायसवाल, आनंदी शर्मा, नेहा सेन, निशा भगत, साधना देवी, ज्योति देवी व पिंकी कर्ण सहित दर्जनों महिलाएं आयोजन में शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

