गोवर्धन पूजा पर महिलाओं ने की गौ-माता की पूजा-अर्चना फारबिसगंज. कार्तिक मास की शुल्क पक्ष की प्रतिपदा को मनाएं जाने वाला पर्व गोवर्धन पूजा मंगलवार को फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में श्रद्धापूर्वक रूप से मनाया गया. दीपावली के दूसरे दिन पड़ने वाले इस त्योहार पर भक्त खासकर मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं द्वारा अपने-अपने घरों के आंगन में गोबर से गोवर्धन पर्वत का चित्र बनाकर भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना की. मौके पर महिलाओं ने परिक्रमा लगाकर भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया. देर शाम तक होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्नकूट का आयोजन बुधवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

