10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने मनाया तीज

पूर्व मुख्य पार्षद के आवास पर मनाया गया हरियाली तीज

जोगबनी. शुक्रवार को पूर्व मुख्य पार्षद अनीता देवी के आवास पर हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों महिलाएं एकत्रित होकर सर्वप्रथम अपने पति के दीर्घायु होने के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर महिलाओं ने नृत्य, गीत संगीत के साथ ही कई प्रकार के मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया. मालूम हो कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल में आने वाली तृतीय तिथि पर हरितालिका तीज मनाया जाता है. इस पर्व में महिलाएं मिट्टी से भगवान शिव व माता पार्वती व पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा अर्चना करती हैं. वहीं पूर्व मुख्य पार्षद अनीता देवी ने कहा कि हरियाली तीज एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान शिव व देवी पार्वती के मिलन के रूप में मनाया जाता है. यह मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है जो अपने पति की लंबी उम्र व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इस मौके पर उषा देवी, किरण पटेल, देवयंती देवी, सुनीता गुप्ता, प्रियंका भगत, श्रुति मिश्रा, उमा देवी, सोनी देवी, अंजू राय, मीता गुप्ता, कविता देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel