परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में बगुलाहा पंचायत के वार्ड 12 कविलासा गांव में एक विवाहित महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी मुताबिक मृतका डेजी देवी वरुण की दूसरी पत्नी बताया जा रहा है. पति-पत्नी में अक्सर विवाद होते रहता था. बराबर वरुण यादव मृतका डेजी देवी को मारपीट किया करता था. मृतका व वरुण में एक सप्ताह पूर्व भी झगड़ा हुआ था. इसके बाद मृतका अपने मायके चली गयी थी. फिर तीन-चार दिन पूर्व मायके से ससुराल आई हुई थी. शनिवार की सुबह मृतका का शव उनके घर में होने की सूचना लोगों को मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मृतका के परिजनों सहित रानीगंज थाना को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, दारोगा अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे. साथ हीं फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंचकर जांच के लिये जरूरी सैंपल अपने साथ ले गयी. रानीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से मृतका के पति सहित अन्य परिजन फरार हो गये हैं. इधर, रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है. मृतका के परिजन के फर्द बयान पर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है