फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के सिरिसिया ओवरब्रिज के समीप सोमवार को सिरिसिया हाट आ रही एक महिला बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आनन फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल महिला ज्योति कुमारी पति दशरथ कुमार मानिकपुर बारा वार्ड संख्या 11 थाना फारबिसगंज निवासी बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

