10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से महिला की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

-9- प्रतिनिधि, परवाहा गुरुवार के अहले सुबह हो रही बारिश के बीच हुए वज्रपात में बौंसी थाना क्षेत्र के लकुनमा वार्ड संख्या छह में एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला 50 वर्षीया रेखा देवी पति स्व बीसो मंडल है. जानकारी के मुताबिक मृतका रेखा देवी अपने घर के बरामदे पर बैठी थी. इसी के क्रम में हो रही बारिश के बीच अचानक वज्रपात हो गयी जिससे महिला की मौत हो गयी. परिजनों के द्वारा रेखा देवी को आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया भी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल. इधर बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि वज्रपात में एक महिला की मौत हुई है. परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया.

————

वज्रपात से पशुपालक घायल, भैंस की मौत

-8- प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड के जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में गुरुवार की सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में पशुपालक दिलीप यादव का 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार विकास यादव रोज की तरह गुरुवार सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए निकला था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आये युवक विकास यादव को अचेतावस्था में परिजनों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई गयी है. ———–

बेमौसम बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

कुर्साकांटा. बेमौसम बारिश से एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. दूसरी तरफ पहली बारिश में ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जल-जमाव की समस्या भी बनी रही. वहीं दूसरी तरफ मक्का किसान को जहां बारिश से राहत मिली तो गेहूं किसान को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गेहूं किसानों ने बताया कि बारिश से खेत में लगा गेहूं को तैयार करना मुश्किल हो गया है. हालांकि तेज हवा नहीं होने के कारण मक्का किसान अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.वहीं बारिश से कुआड़ी बाजार की स्थिति नारकीय बनी रही.

————-

वर्षा व बादल की गड़गड़ाहट से घर में दुबके लोग

जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई वर्षा व वज्रपात से किसी के हताहत होने की खबर नही है. लेकिन लगातार वज्रपात व बादल की गड़गड़ाहट से लोग घरों में दुबके रहे. दो घंटे मुसलाधार वर्षा से मूंग व गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. बारिश के कारण गेहूं की कटाई प्रभावित हुई है. पाट के छोटे छोटे पौधे भी वर्षा के पानी में डूब गया है. सीओ नजमुल हसन ने बताया कि बारिश व वज्रपात से किसी भी जानमाल का नुकसान जोकीहाट अंचल क्षेत्र में नहीं हुई है.

———–

बे-मौसम बरसात से मूंग व गेंहू की फसल प्रभावित

सिकटी. बे-मौसम बारिश ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. बुधवार की देर रात शुरू हुई वर्ष जो गुरुवार की सुबह तक जारी रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. एक तरफ किसान खेतों में जहां गेहूं काटने में लगे हुए थे. तो कहीं गेहूं की थ्रेसिंग कर रहे थे कि अचानक मौसम ने करवट बदला व झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई. दो दिनों में हुई हल्की बारिश से किसानों को आर्थिक तौर पर भी काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं लगातार हो रही वर्षा के कारण मूंग की खेतों में पानी भरने के कारण काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. इधर मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी से किसान हलकान हैं.

——

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

पलासी. गुरुवार की सुबह से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. बारिश ने जहां किसानों के मक्का, गेहूं,आदि फसलों को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही आम लीची, जामुन, कटहल आदि फलों को भी नुकसान हुआ है. वहीं बारिश से ग्रामीण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel