9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब-जब चुनाव आता है तब-तब महागठबंधन के लोग गरीबों को ठगते हैं: प्रमोद

तेजस्वी यादव हमेशा फैलाते हैं भ्रम

फारबिसगंज. ये सारा गठबंधन के लोग जब जब चुनाव आता है तब तब गरीब गुरबा को ठगते हैं. कभी कहते हैं आरक्षण खत्म हो जायेगा कभी कहते हैं संविधान खतरे में है. तेजस्वी यादव ये बतायें कि भाजपा का केंद्र व राज्य में सरकार है किसका आरक्षण खत्म हुआ मोदी जी के आने से तो आरक्षण के दायरे और बढ़े हैं. धारा 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर में भी दलित पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया. उपरोक्त बातें विधान पार्षद सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चंद्रवंशी ने सोमवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने आगे कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष ने एसाईआर के विरोध में सदन को चलने नही दिया. कहा कि तेजस्वी यादव को ये चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि किस जिला किस विधानसभा और किस गांव व पंचायत में लोगो का नाम छूट गया है. पत्रकार सम्मेलन के दौरान श्री चंद्रवंशी ने कहा कि ऐसे हंगामा कर सदन सदन को व्यवधान पैदा करना व जनहित के के काम को व्यवधान पैदा करना ये लोकतंत्र का तरीका नही है. उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी व बीएलओ ने सफलतापूर्वक बड़े ही व्यवस्थित ढंग से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को संपन्न किया है. मतदाताओं ने भी तत्परता से फार्म भरा सबका नाम जुड़ा. कहा कि ये नाम काटने वाला पुनरीक्षण नही था. उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नही है कि कोई कही से आकर रहे रहे निवास करे और राशन ले. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में 243 निर्वाचन अधिकारी, 21976 सहायक निर्वाचन अधिकारी,243 निर्वाचन रजिस्टार अधिकारी, 77,895 मतदाता केंद्र पर बीएलओ व लगभग 04 हजार वोलेंटियर्स लगे थे तब जाकर मतदाता पुनरीक्षण कर ये कार्य हुआ है. उन्होंने भाजपा की ओर से निर्वाचन अधिकारियों व कर्मचारियों व बीएलओ को धन्यवाद दिया.17

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel