9-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के एक मक्का व्यापारी को शुक्रवार को किसानों का मक्का कम तोलना काफी महंगा पड़ गया. स्थानीय किसानों ने दोनों व्यापारी को पकड़कर बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार मक्का का सीजन आते ही ग्रामीण क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा मक्का खरीद जोर शोर से किया जा रहा है. जबकि लगातार क्षेत्र में व्यापारियों के द्वारा मक्का कम तोलने का मामला सामने आ रहा है. जबकि पूर्व में भी कई जगहों पर व्यापारियों के द्वारा मक्का कम नापने पर किसानों के द्वारा पकड़ कर बंधक बनाने व मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं शुक्रवार को भी जब नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के दो व्यापारी सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पहुंचे तो किसानों का मक्का तोलकर पिकअप पर लोड किया. लेकिन वजन कम नापने पर शक होने के बाद किसानों के द्वारा अपने कांटों से मक्का को तोला या जिसमें पाया गया कि व्यापारियों के द्वारा कम वजन किया गया है. इसके बाद जानकारी लोगों को दी गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गया. जिससे आक्रोशित लोगों ने पहले तो व्यापारी को पकड़कर बंधक बनाया. फिर उसके बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद स्थानीय बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. हालांकि व्यापारी को इसके बदले में जुर्माना भरने का बात सामने आ रहा है. जिसका वीडियो शुक्रवार के दोपहर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वायरल वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर के द्वारा नहीं किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है