21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतेंगे : मंत्री

हांसा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

परवाहा. रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत स्थित रामानुग्रह उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार , सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक अचमीत ऋषिदेव, लोजपा के रानी कुमारी, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, शाद अहमद बबलू, आदिल मुख्तार सहित वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नीतीश की सरकार ने बिहार में जो काम किया है. उसका मुकाबला अन्य राज्यों से नहीं किया जा सकता है. गांव का शहर के तरह विकास किया गया. बिजली, सड़कें, पुल-पुलिया बनी. शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास हुआ है वह अभूतपूर्व है. 2005 से पहले का बिहार व अभी के बिहार में आप खुद समीक्षा कीजिये. पहले गड्ढे में सड़क था. कांग्रेस देश में व बिहार में राज किया. लेकिन उन्हें इन बच्चों की पढ़ाई की चिंता नहीं थी. उनलोगों को चरवाहा विद्यालय खोलने की चिंता थी. हमने बिहार में हजारों नये स्कूल खोले. जहां एक करोड़ 58 लाख बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. केवल 30 लाख बच्चे हीं निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं. 2005 से पहले पढ़ाई के लिए स्कूल भवन नहीं था. किसी दरवाजे पर , दलान में, झोपड़ियों या जर्जर मकान में स्कूल चलता था. आज किसी भी गांव चले जाइये चमकता हुआ सरकारी स्कूल मिल जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री आवस, पीएम आवास, हर घर नल का जल , जीविका दीदियों के लिए संचालित आत्मनिर्भर बनाने की स्कीम, गली नाली, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, हर घर बिजली 90 फीसदी लोगों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली आदि सरकार की उपलब्धियों को गिनायी. वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मोदी व नीतीश कुमार की हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डंका विदेशों में बजती है. आज महिला सुरक्षित है. लोगों को उसका अधिकार मिल रहा है. बिहार के लोग बिना डर व भय से घर से बाहर जाते हैं. कभी लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल होता था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की. संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया. वहीं मौके पर दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel