अररिया.बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना से संबद्ध जिला अररिया का एक गुणवत्तापूर्ण व आदर्श शैक्षणिक संस्थान मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन भगवानपुर प्रखंड जोकीहाट में वस्तानिया परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. 15 जनवरी तक चली इस पांच दिवसीय परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. जिससे छात्र-छात्राएं काफी प्रभावित हुए. परीक्षा के अंतिम दिन विद्यार्थियों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल रहा. परीक्षा के समापन पर संस्था के सदर मुदर्रिस मुफ़्ती मो अतहर क़ासमी ने कहा कि बच्चे हमारी मिल्लत की अमूल्य पूंजी व देश का उज्ज्वल भविष्य हैं. इसलिए एक शिक्षक के रूप में उनका दायित्व है कि वे बच्चों को अपनी संतान की तरह गुणवत्तापूर्ण एवं आदर्श शिक्षा-दीक्षा प्रदान करें. वहीं परीक्षा व्यवस्था के प्रभारी सहायक मदरसा मास्टर मो ग़ुफरान आलम ने कहा कि मुफ़्ती साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-प्रशिक्षण, शैक्षणिक मूल्यांकन व वार्षिक परीक्षाओं में पूरी निष्ठा से कार्य करना हमारा कर्तव्य है. ताकि हम एक बेहतर पीढ़ी का निर्माण कर सकें. मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया व मदरसा इस्लामिया ग़ैय्यारी में भी परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

