20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फारबिसगंज के 362 केंद्रों पर आज मतदान

सभी तैयारी पूरी

फारबिसगंज. लोक सभा चुनाव 2024 के तहत तृतीय चरण में मंगलवार को अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले मतदान के लिए फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने के लिए सोमवार की देर शाम तक स्थानीय प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार की सुबह से दोपहर बाद तक स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह स्वयं मौजूद रह कर पुलिस कर्मियों को उनके प्रतिनियुक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिए उन्हें वाहनों पर सवार कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना करते रहे. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तृतीय चरण में होने वाले अररिया लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए मंगलवार को फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में कुल 362 मतदान केंद्रों पर 361520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 188298 पुरुष व 173217 महिला व 10 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र में फारबिसगंज शहर में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 162 द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय पूरब भाग को पीडब्लूडी मेनेज्ड बूथ बनाया गया है व मतदान केंद्र संख्या 145 ली आकदमी साउथ पार्ट को वूमेन मेनेज्ड बूथ बनाया गया है. जबकि मतदान केंद्र संख्या 136 जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय साउथ पार्ट को यूथ मेनेज्ड बूथ व मतदान केंद्र संख्या 169 फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज ईस्ट पार्ट को मॉडल बूथ बनाया गया है. चुनाव को भयमुक्त निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर प्रशासन ने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है. बताया जाता है कि फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाया गया है.

फुलकाहा बॉर्डर पर बढ़ी एसएसबी जवानों की चौकसी

नरपतगंज.

तीसरी चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 48 घंटे पूर्व रविवार शाम से ही भारत-नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है. एसएसबी 56 वीं बटालियन बेला बीओपी प्रभारी सह सहायक सेनानायक राणा कुमार ने बताया कि पांच फरवरी की शाम पांच बजे से 48 घंटे के लिए सीमा सील कर दिया गया है. मतदान की समाप्ति के बाद सीमा को फिर से खोल दिया जायेगा. बताया कि सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के सफल संपादन व निष्पक्ष रूप से सफल कराये जाने के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel