अररिया. विहिप अररिया ने आगामी अपने कई कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपने सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के संचालन से पूर्व बताया गया कि 500 वर्षों के त्याग, बलिदान संघर्ष, आत्मविश्वास का प्रतीक अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024 में हुई. इस प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर 31 दिसंबर को संध्या 05 बजे जिला मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक पर 5000 दीपों के साथ दीपोत्सव व भव्य रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया. जिसके सफल आयोजन के लिए रविवार की संध्या 04 बजे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति काली बाजार अररिया के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के सभी इकाई बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के साथ एक बैठक की. बैठक का मार्गदर्शन पूर्णिया विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने किया व बताया कि प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदू परिषद के द्वारा मनाया जायेगा. इस द्वितीय वार्षिकोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त कार्यक्रम में प्रमुख बजरंग दल संयोजक सूरज कुमार, दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका श्रेया कुमारी, दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका आरती कुमारी, सुरक्षा दल प्रमुख कृष्ण कुमार, सुरक्षा दल सह प्रमुख रौनक कुमार व कृष्ण कुमार, रंगोली निर्माण के लिए प्रमुख निधि कुमारी, दीप श्रृंखला निर्माण के लिए प्रमुख शिखा कुमारी को बनाया गया. साथ ही बैठक में आगे बताया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा सोमवार 22 दिसंबर की संध्या 04 बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर कोसी कॉलोनी से एक आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. मौके पर हर्षित सिंह, सिमरन चौधरी, निधि गुप्ता, सोनाक्षी सिंह, गुड़िया पंडित, जीत कुमार, कृष्ण भगत, आयुष राज, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, कुणाल भगत, अभय कुमार, मोनू कुमार, कृष्णा हिंदू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

