परवाहा. बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत के मध्य विद्यालय बैरख के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनेश्वर रामानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल वार्ड सदस्य अमित कुमार सिंह, दिनेश यादव, अभिमन्यु यादव, सानू कुमार, पंकज कुमार, रौनक कुमार, राहुल कुमार, सुरेंद्र यादव, राजा कुमार, ललन यादव आदि ने बताया कि बीते अगस्त महीने में प्रभारी प्रधानाध्यापक बीएलओ का काम कर रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने गलत तरीके से उपस्थित बच्चे से ज्यादा बच्चे का एमडीएम रिपोर्ट दिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय संचालन में काफी मनमानी की जाती है. विद्यालय के समय भी बच्चे इधर -उधर घूमते रहते हैं. प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय संचालन में काफी मनमानी की जाती है. साथ ही बीते अगस्त महीने में बच्चे को न ही फल दिया गया व न ही अंडा दिया गया. वर्ग दशम के रजिस्ट्रेशन में बच्चा से ज्यादा पैसा लिया गया. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक धनेश्वर रामानी ने बताया कि अगस्त महीने में बच्चा को फल दिया गया है. बच्चे का रजिस्ट्रेशन में पैसा ज्यादा नहीं लिया गया है. आरोप गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

