-11- प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 09 स्थित महादलित बस्ती के लोग आजादी के 78 साल बाद भी पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया आजादी से लेकर अब तक कितनी सरकारें आई व चली गई. सभी ने विकास के नाम पर वोट लिए बड़े-बड़े दावे भी किये. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में देवनारायण ऋषिदेव, मिंटू ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव, सुरेंद्र ऋषिदेव, बुचाय ऋषिदेव, खट्टर ऋषिदेव, शंभू ऋषिदेव, तिलिया देवी, सुलेखा देवी, रिका देवी निमश्री देवी, गढ़िया देवी, दीपचंद ऋषिदेव, उमानंद ऋषिदेव आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में पक्की सड़क नहीं है. जबकि कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक गुहार लगायी गयी है. लेकिन इसके बावजूद भी आज तक गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाया है. जबकि गांव में आज भी कई सुविधा से लोग वंचित हैं. पंचायत के मुखिया ने बताया कि अविलंब गांव में पक्की सड़क बनवाया जायेगा. वहीं पीओ हंसराज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कहा कि अगर जमीन उपलब्ध होगा तो पक्की सड़क निर्माण करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है