37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के जर्जर तार से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विभाग के खिलाफ व्यक्त किया आक्रोश

Audio Book

ऑडियो सुनें

7-प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बिजली के नंगे व जर्जर तार को लेकर लोग डरे सहमे हैं. आये दिन बिजली के तार टूटने से छोटी से लेकर बड़ी घटनाएं इस क्षेत्र में प्रतिवेदित होते रहती हैं. बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा तार को बदलने या दुरुस्त करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होता है. बिजली के तार को लेकर इस क्षेत्र में लोग इतने भयभीत हैं कि सड़क के किनारे अगर कोई रहागीर गुजरते हैं तो ऊपर अपना सिर उठा कर देखते हैं कि कहीं ऊपर से तार तो नहीं गुजरी है. अगर ऐसे लोगों को अपने सर के ऊपर तार दिख जाता है तो वह वहां से डर के मारे फौरन हट जाते हैं. जयनगर वार्ड संख्या 05 में बिजली के नंगे तार को लेकर लोग बिजली विभाग के खिलाफ जयनगर ब्राह्मण टोला में जर्जर तार के नजदीक प्रदर्शन कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. समाजसेवी सुमन सिंह, मनबोध झा, नारायण झा, अभिषेक झा, खुदी झा, मंगल सिंह, गोपाल झा, अजय झा आदि नें बताया जयनगर स्कूल चौक से मुख्य मार्ग के बगल स्थित वार्ड संख्या 05 तक जगह – जगह बिजली का तार जर्जर हाल में पहुंच चुका है. यहां बिजली की नंगी तार बस्ती के उपर से गुजरती हैं. लेकिन इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं बिजली की जर्जर तार को दुरुस्त करवाने के लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश यादव से भी आग्रह किया गया. लेकिन वह भी सुधि नहीं लेते हैं. बताया महज कुछ माह पूर्व ही वार्ड संख्या 05 निवासी मोल यादव की एक भैंस बिजली के संपर्क में आ गयी जिससे मौत हो गयी थी. वहीं मोल यादव भी करंट से घायल हो गये थे. वहीं कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया जयनगर में जर्जर बिजली के तार की सूचना मिली है. प्रखंड क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी बिजली के तार जर्जर होने की सूचना मिली है. जल्द ही जर्जर तार का नवीकरण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel